राजू बाल निकेतन की पूर्व छात्रा खुशी जैन हुई सम्मानित
सिवाना। सिवाना कस्बे के स्थानीय विद्यालय राजू बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय की पूर्व छात्रा खुशी जैन नाहटा हुई सम्मानित।
महिला अधिकारिता के अधीन "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय में वर्ष 2018 -19 में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर खुशी जैन पुत्री उत्तमचंद जैन नाहटा को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह (02 मार्च 2020 से 08 मार्च 2020) शुभारंभ मुख्य कार्यक्रम के अवसर पर उत्साहवर्धन हेतु राशि रु 11,000 का चेक एवं प्रशस्ति पत्र जिला कलेक्टर अंशदीप द्वारा प्रदान कर राजस्थान सरकार महिला अधिकारिता के महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर (राजस्थान) द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के व्यवस्थापक जगदीश रामावत तथा प्रधानाचार्य मनोहर दास वैष्णव सहित सभी स्टाफ बन्धुओं ने खुशी जैन को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की गई ।