विद्यार्थी लक्ष्य तय कर आगे बढ़े: माचरा
सिणधरी, 08 मार्च। चैम्पियन कोचिंग क्लासेज सिणधरी में वार्षिक उत्सव व आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि व एड सिणधरी के युवा सरपंच जसाराम लेघा ने कहा कि आज के युग में शिक्षा का बड़ा महत्व है हर विद्यार्थी को जिम्मेदारीपूर्वक शिक्षार्जन पर ध्यान देना चाहिए। अध्यक्ष हरिराम माचरा ने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत करे तो सफलता निश्चित है। विशिष्ट अतिथि सुभाष एजुकेशन हब के निदेशक बालाराम ने कहा कि समय कोयले को कोहिनूर बनाता है इसलिए समय के साथ चले अपना लक्ष्य हासिल करें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुमेर सिंह राजपुरोहित व सिमरथाराम, पुखराज, पाबूराम नवाद, दूदाराम नवाद, रूपाराम गावड़िया, थानाराम ने भी शिरकत की। इस अवसर पर कोचिंग के निदेशक खेताराम नवाद ने कोचिंग का इस साल का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व सब का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथि अभिभावक गण व कोचिंग स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रतनाराम सोलंकी के द्वारा किया गया।