हर्षोल्लास के साथ सिवाना शीतला सप्तमी मेले का हुआ आयोजन, गैर दल के विजेताओ को किया सम्मानित।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे में मेला में मैदान प्रांगण में शीतला सप्तमी मेले का आयोजन ग्राम पंचायत के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ किया। वही मेले में कस्बे सहित आसपास व दूरदराज के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रंग-बिरंगे परिधानों से सजधज कर मेले में शिरकत कर शीतला माता मंदिर में दर्शन-पूजन पुष्प प्रसादी चढ़ाकर नौनिहालों के स्वास्थ्य की मंगल कामना की। सिवाना पंचायत समिति के 13 ग्राम पंचायतों पर सरपंच व वार्डपंच के चुनाव होने से मेला प्रबंधन कमेटी द्वारा लिए निर्णय के अनुसार आज सोमवार को मेले का आयोजन किया गया। मेले में सवेरे 9 बजे से ही मेले में लोगों की आवक शुरू हो गई, जो दोपहर शाम तक जारी रही। दोपहर तक मेला पूर्ण यौवन पर पहुंच गया। मेले में आंगी गेर दल डांडिया गेर सहित आधा दर्जन गेर दलों ने डांडिया की टंकार, घुंघरुओं की झंकार, ढोल की ढमकार के साथ मनमोहक नृत्य किया। वही मेले में आपने शरीर पर टैटू खुदवाने को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला, साथ ही मेले में मौत का कुआं व बड़े झूले आकर्षक का केंद्र रहा।
इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर है हमे इसको संजोय रखने की बात कही है। वही इस मौके पर जिला परिषद सोहनसिंह भायल ने कहा कि मेले हमारी लोक संस्कृति को जिंदा रखे हुए है। वही इस मौके पर मंच नवनिर्वाचित सरपंच रामनिवास आचार्य, उप सरपंच जानकी देवी सहित वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित रहे।
वही मेले के समापन पर मेला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आये गैर दलों द्वारा प्रस्तुत डांडिया गैर, जत्था गैर, सहित प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले दलों को नकद पुरस्कार वितरण किए गए।