धारा 144 के उल्लंघन के प्रयास में तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
सिवाना(बाड़मेर) कोरोना वायरस की महामारी के सक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार व जिला कलेक्टर बाडमेर तथा जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार सिवाना क़स्बे में लगी धारा 144 सीआरपीसी के तहत आज सिवाना SDM प्रमोद सिरवी व दाउद खान थानाधिकारी पुलिस थाना सिवाना मय जाब्ता के नेतृत्व में कोरोना वायरस से सक्रमण से बचने व प्रचार प्रचार करते हुए कस्बा सिवाना में देवन्दी रोड शराब की दुकान के पास पहुंचे तो सात आठ व्यक्ति मुख्य रोड़ किनारे खड़े पाये गये।
वही पांच व्यतियो से ज्यादा भीड़ ईकटठी नही होने व अपने अपने घरो में रहने बाबत समझाईश व पुलिस गाड़ी को बाकी लोग देखकर अपने घरो को भाग गये तथा तीन शक्सान अपनी हरकतो से बाज नही आने व अपने घर नही जाने व धारा 144 सीआर पीसी का उल्घन करने का प्रयास करते हुए पाये जाने पर लक्ष्मणसिह पुत्र चतुरसिह जाति राजपुत उम्र 19 साल निवासी बडोदा गांव जिला जैसलमेर भागीरथसिह पुत्र जबरसिह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी शेरगढ जिला जोधपुर व मदाराम पुत्र तेजाराम जाति देवासी उम्र 24 साल निवासी पादरडी कल्ला को धारा 144 सीआरपीसी के उल्लघन के प्रयास की आशंका को मध्यनजर रखते हुए, धारा 151 सीआरपीसी में गिरफतार किया गया । प्रशासन द्वारा लोगो को अपने अपने घरों में रहने बाबत बार-बार समझाईश की जा रही है । पुलिस व प्रशासन की सख्ती से आज पुरा बाजार बंद रहा। वही नियमो का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।