भामाशाह ने वितरण किये नि:शुल्क मास्क
शाइन टुडे न्यूज़ नेटवर्क
सिवाना(बाड़मेर):सिवाना क्षेत्र के मोकलसर गांव में आज भामाशाह द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण किए गए। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए के समाज सेवी मनोहरसिंह, ललित जीनगर, पपु बारड़ व भगीरथ बारड़ द्वारा कस्बे के वार्ड नम्बर 1 से 10 में जाकर निःशुल्क मास्क वितरित किये गए। वही ललित जीनगर ने कोरोना के बचाव के उपाय बताए ओर लोगो को सजग और सतर्क रहने को कहा साथ मे हर समय अपने हाथों को स्वस्थ रखे और बार-बार अपने हाथो को साबुन से धोये की बात कही।