कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर प्रशासन व चिकित्सा विभाग सतर्क
- कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण बनी संकट की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर आज देश भर में सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' रहेगा, जिसका असर आज सिवाना क्षेत्र में भी देखने को मिला।
सिवाना(बाड़मेर): कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में बने संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को 1 दिन के लिए 'जनता कर्फ्यू ' रखने की अपील पर जनता द्वारा प्रशासन को पूरा सहयोग करते हुए आज देशव्यापी लॉक डाउन रहा । सिवाना कस्बे में सवेरे से ही लोग घरों में दुबके हुए नजर आ रहे हैं, कस्बे सहित क्षेत्र भर में सभी प्रकार के प्रतिष्ठान बंद हैं, साथ ही अति आवश्यक होने से मेडिकल स्टोर खुले रखे गये है।
चिकित्सा विभाग की ओर से बनाई गई मेडिकल टीमों द्वारा क्षेत्र में अन्य राज्यों से आने वालों लोगों की चेक पोस्ट पर स्कैनिंग की जा रही हैं, जिसको लेकर क्षेत्र में 6 चैक पोस्ट बनाई गई हैं, जिसमें मोकलसर, खंडप, सामुजा, रामपुरा, समदड़ी स्टेशन एवं समदड़ी कस्बे में चेक पोस्ट हैं, जहां लॉक डाउन के बाद करीब 400 लोगों को देश के अन्य राज्यों से क्षेत्र में आने पर स्कैनिंग की गई, जो जारी हैं । वही इन चैक पोस्ट पर स्केनिंग के दौरान 5 लोगों में ही सर्दी जुकाम के लक्षण देखने को मिले, दिनेश चिकित्सा विभाग की निगरानी में रखा गया है।
प्रशासन रहा सतर्क: कोरोनावायरस लेकर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा पर रहे। वहीं मोकलसर चेक पोस्ट पर पहुंचकर जायजा लिया साथ ही चेक पोस्ट को मोकलसर से काठड़ी गांव में शिफ्ट किया गया, उपखंड अधिकारी ने बताया कि पोस्ट मोकलसर होने से अन्य राज्यों से आने वाले कई लोगों की स्कैनिंग छूट रही थी जिस को मध्य नजर रखते हुए चेकपोस्ट को बदला गया साथ ही बताया कि क्षेत्र भर में जनता का 'जनता कर्फ्यू' अच्छा सहयोग मिल रहा है, लोग घरों में रहकर सहयोग कर रहे हैं।वहीं प्रशासन द्वारा अन्य राज्यों से आए प्रवासियों को अपने ही घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही प्रशासन द्वारा उन्हें नोटिस देकर निर्देशित किया जा रहा है ताकि वो अपने घरों से बाहर नहीं निकले।
प्रशासन को चिकित्सा विभाग ने ली राहत भरी सांस: कोरोनो वायरस के लगातार बढ़ रहे खतरे को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह से गंभीर है। इस बीस कल मोकलसर कस्बे की एक महिला जो 7 मार्च को सऊदी अरब से लौटे थी, जिसको को चिकित्सा विभाग की ओर से होम आइसोलेशन पर रखा गया है। वही कल शनिवार को महिला की आयु करीब 80 साल से अधिक होने की वजह से चिकित्सा विभाग ने संदिग्ध होने की संभावना को देखते हुए बालोतरा अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया था जिसकी कोरोना वायरस रिपोर्ट नेगेटिव आई है जिसको लेकर आज प्रशासन ने राहत भरी सांस ली।