धारा 144 व लॉकडाउन का उल्लंघन, अवैध तरीके से बेची जा रही शराब की सूचना पर सिवाना एसडीएम ने की कार्रवाई
लॉक डाउन व धारा 144 का उल्लंघन, शराब की दुकान खुली रखने पर आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
- देश भर में चल रही कोरोना महामारी को लेकर सरकार जहां गंभीर है वही शराब के ठेकेदार बेपरवाह कस्बे में शराब बिक्री कर रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत पर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी द्वारा निरीक्षण के दौरान शराब ठेके पर बिक्री शुरू होने पर कार्रवाई करते हुए शराब ठेका बंद करवाया।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के देवन्दी रोड़ पर सोमवार को धारा 144 व 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए शराब बेची जाने की सूचना पर सिवाना एसडीएम प्रमोद सीरवी ने शराब ठेके का निरीक्षण करने हेतु कस्बे के देवंदी रोड़ पर पहुंचे जहां जहां लॉक डाउन के दौरान शराब बेची जा रही थी। निरीक्षण को लेकर एसडीएम के पहुंचने पर शराब की दुकान में बैठे हुए लोगों में से एक युवक भाग निकला वही तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया।
वही उपखंड अधिकारी के निरीक्षण के दौरान शराब बिक्री होना पाया जाने पर आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित आबकारी विभाग के अधिकारी को अवगत करवाकर जांच के आदेश दिए। आबकारी विभाग सहायक निरीक्षक पुनीत शर्मा नेे बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के निर्देश है ऐसे में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश है, ताकि कोरोना का संक्रमण ना फैले, जिसका उल्लंघन करते हुए, कस्बे के देवंदी रोड़ पर शराब की दुकान खुली रखने व शराब बेचने की शिकायत पर सिवाना उपखंड अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंचकर दुकान को बंद करवाया गया, जिसको लेकर आगे कार्रवाई करते हुए हमने FIR दर्ज कर है वही विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।