सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना पर ब्लॉक स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन हुआ।
सिवाना (बाड़मेर) सिवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज मासिक बैठक हुई। बैठक में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर डॉ पी सी दीपन ने बताया कि शिशु मृत्यु व मातृ मृत्यु को कैसे रोका जाए, जिसको लेकर उपस्थित एएनएम व चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गए। वहीं बैठक में मौसमी बीमारियों को लेकर विस्तृत में जानकारी दी, डेंगू, मलेरिया सहित वायरल फीवर , निरोगी राजस्थान , महात्मा गांधी आयुष्मान योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी। वहीं इस मौके पर मिसाल रैंकिंग में सिवाना ब्लॉक तीसरे स्थान पर आने पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही पीएचसी पादरु दूसरे स्थान की रैंक आने पर तथा पीएचसी मोकलसर तीसरे स्थान की रैंक आने पर चिकित्सा अधिकारी व मय समस्त स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही 19 जनवरी को होने वाला प्लस पोलियो कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की गयी। तथा खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना ने बताया कि पीसीटीएस संबंधित समस्त प्रकार की ऑनलाइन लाइन लिस्ट को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया तथा जेएसवाई, आरएसवाई में पेंडिंग केसों को समय पर करने हेतु निर्देशित किया गया।
वहीं बैठक में खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक नरेश जोशी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को बताया कि मिसिंग टीकाकरण, गर्भवती महिला की समय पर जांच , राजश्री द्वितीय किश्त के बकाया केसेज को सात दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस मौके पर बैठक में डॉक्टर संजय शर्मा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिवाना, नरेश जोशी बीपीएम सिवाना, दिलीप सोनी बीएनओ व समस्त सीएचसी व पीएचसी चिकित्सा अधिकारी, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व कंप्यूटर ऑपरेटर ,खंड लेखाकार, लेखाकार,एमपीडब्ल्यू, एनसीडी काउंसलर एवं डीईओ,आरबीएसके टीम प्रभारी , आकेएसके काउंसलर, आदि उपस्थित रहे।