स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के रूप में बनाई
सिवाना (बाड़मेर) कस्बे के राजकीय वीर नारायण परमार महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई। कार्यवाहक प्राचार्य सुशीला यादव ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ने 39 वर्ष की अल्पायु में विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति का प्रसार किया। वही इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये, वहीं महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष गोबाराम भील ने बताया कि स्वामीजी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को सार्थक बनाएं, वही बताया कि स्वामीजी ने अल्प आयु में विश्व पटल पर देश का नाम रोशन किया।
इस मौके पर छात्र संघ उपाध्यक्ष कमलेश बिश्नोई, छात्रसंघ संयुक्तसचिव फारुख मराड़िया, महासचिव गौतम राजपुरोहित, छात्र नेता अरुण सोनी, छात्रा अफसाना, सरोज, रिंकू, अनीता, नेहा, दामीनी, हिना सहित कॉलेज विद्यार्थी मौजूद रहे।