खाद्य मंत्री ने दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
जामडोली स्थित बौद्धिक दिव्यांग केंद्र पर जाकर बच्चों को खिलाया खाना
जयपुर 15 जनवरी: प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चंद मीणा ने अपने 57 वें जन्म दिवस के अवसर पर जामडोली स्थित बौद्धिक दिव्यांग केंद्र पर जाकर दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। खाद्य मंत्री बुधवार को जामडोली स्थित बौद्धिक दिव्यांग केंद्र पर गए जहां पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को अपने हाथ से खाना परोस कर बच्चों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की खुशियां बाट कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया। इस मौके पर खाद्य मंत्री ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के बीच जन्मदिन मना कर बहुत खुशी हुई है उन्होंने सभी बच्चों के बेहतर उज्जवल भविष्य एवं सुखद स्वास्थ्य की कामना भी की है। जन्म दिवस के अवसर पर करौली जिला प्रमुख अभय कुमार मीना सहित परिवार के सदस्य गण भी मौजूद रहे।