चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, नीम हाकिमों के ठिकानों पर दबिश, क्लीनिक सील।
शाइन टुडे@ सिवाना न्यूज़: बाड़मेर जिला चिकित्सा अधिकारी कमलेश कुमार चौधरी के निर्देशानुसार सिवाना क्षेत्र में बिना डिग्रीधारी नीम हकीमों के विरुद्ध चिकित्सा विभाग व प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। अवैध रूप से इलाज करने वाले झोलाछाप नीम हकीमों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर गुरुवार को ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सजंय शर्मा सिवाना व तहसीलदार शंकरलाल गर्ग के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमें औषधि निरीक्षक अधिकारी(DI) दिनेश कुमार सुथार बाड़मेर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमणीया के डॉक्टर ललित शेखावत व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोकलसर के डॉक्टर आकाश बोडा की चिकित्सा टीम को बीसीएमओ डॉक्टर शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई।
वही चिकित्सा विभाग की टीम ने गुरुवार को प्रातः 9 बजे नीम हकीमो के खिलाफ कार्यवाही करने का अभियान प्रारंभ किया। जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम ने मोकलसर में अवैध रूप से चिकित्सा अभ्यास कर रहे अमितसिंह ढाली गौर का चौक मोकलसर के वहां पहुँची जहां पर क्लिनिक बन्द पाया गया। चिकित्सा विभाग ने कार्यवाही के तहत क्लिनिक पर नोटिस चस्पा किया। वही डॉ. गुलाब रबारीयो की वास काठाड़ी रमणीया में भी क्लिनिक बन्द पाया गया। मौके पर ही दुकान पर नोटिस चस्पा कर क्लिनिक सील कर दिया गया। वही कार्रवाई में डॉ. नितेश आम चौहटा सेला में भी क्लिनिक बन्द पाया गया। उस दुकान पर भी नोटिस चस्पा किया गया। चिकित्सा विभाग द्वारा रेलों की ढाणी कुण्डल में भी दंबिश दी गई। वही बीसीएमओ डॉक्टर संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की अवैध रूप से चिकित्सा अभ्यास कर रहे नीम हकीमो के विरूद्ध चिकित्सा विभाग की ओर से लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। वही क्ष्रेत्र के हकीमों के विरुद्ध चिकित्सा विभाग की ओर से कार्रवाई की सूचना पर गांवों में प्रैक्टिस करने वाले झोलाछाप डॉक्टर भूमिगत हो गए।