जिले में सबसे कम उम्र का सरपंच बना गोपाराम पटेल,
समदड़ी पंचायत समिति के “भलरों का बाड़ा” ग्राम पंचायत में सबसे कम उम्र का बना सरपंच।
शाइन टुडे@ समदड़ी न्यूज: पंचायतीराज चुनाव 2020 प्रथम चरण के नतीजे आ चुके हैं, मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते हुए गांव की सरकार को चुन लिया है, जिसमें सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच जीतकर आ गए हैं।लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं की भूमिका देखने को मिली। समदड़ी पंचायत समिति कि 26 ग्राम पंचायतों पर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो गए, चुनाव के नतीजों में जिले का सबसे कम उम्र का सरपंच जनता द्वारा सुनकर आया है।
सिवाना क्षेत्र के समदड़ी पंचायत समिति में “भलरों का बाड़ा” ग्राम पंचायत से नवनिर्वाचित सरपंच गोपाराम पटेल सबसे कम उम्र के युवा सरपंच बने है । गोपाराम की उम्र महज 22 वर्ष है । वही सरपंच गोपाराम पटेल एमए द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत है । गोपाराम पटेल ने भलरो का बाड़ा ग्राम पंचायत से 324 वोटों से जीत हासिल की हैं, गांव की जनता ने युवा पर भरोसा कर गांव का मुखिया बनाया है। ग्राम पंचायत के कुल 3159 मतदाताओ में से 2160 लोगों ने अपने मत का उपयोग किया। वही ग्राम पंचायत 68.37% मतदान हुआ हैं। कम उम्र में ही सरपंच बनने के बाद ग्राम पंचायत की पूरी जिम्मेदारी अब युवा सरपंच के कंधों पर आ गया है। वही गोपाराम ने सभी मतदाताओं का आभार जताते कहा कि जिस प्रकार से मतदाताओं ने उन पर भरोसा कर मुखिया चुना है उस पर खरा उतरना पहली प्राथमिकता रहेगी। नवनिर्वाचित सरपंच गोपाराम ने बातचीत में बताया कि गांव के विकास कार्यो में सभी का सहयोग लिया जाएगा। वही गांव की मूलभूत समस्याओं पर फोकस रहेगा साथ ही आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रहूंगा, वहीं उनकी सोच के अनुसार गांव को आदर्श गांव बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे, वही बताया की गांव को आदर्श गांव बनाना ही मेरा सपना है। वही नवनिर्वाचित निर्विरोध चुने उपसरपंच महेशकुमार जैन ने भी गांव के विकास में अहम भूमिका निभाने की बात कही।