विधुत करंट से किसान की मौत।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: सिवाना क्षेत्र के धारणा गांव सरहद स्थित एक खेत में फसलों की रखवाली कर रहे किसान पर विधुत तार टूटकर गिरने से किसान नेनाराम माली निवासी धारणा की मौत हो गई।घटना के सम्बंध में बुधवार को स्थानीय पुलिस थाने में विकासकुमार पुत्र नेनाराम माली निवासी धारणा ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि मंगलवार रात्रि में उनके पिता नेनाराम माली निवासी धारणा खेत में फसलों की रखवाली कर रहे थे। रात्रि को बारह बजे अचानक बारिश आने खेत के ऊपर से गुजर रहा विधुत तार टूटकर नेनाराम के ऊपर गिर गए।जिससे नेनाराम करंट की चपेट में आ गया।जिन्हें बाद में पादरू चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।