आदर्श विद्या मंदिर में विद्यारम्भ संस्कार का हुआ आयोजन
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज़: सिवाना कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर में बसंत पंचमी का कार्यक्रम विद्यारम्भ संस्कार के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पंडित मुकेश कुमार ने मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ हवन कर नए प्रवेशित भैया बहनों के मौली व तिलक लगाकर स्लेट पर ओम लिखकर 18 भैया बहिनों का विद्यारंभ संस्कार करवाया व सभी बालको से इस अवसर पर सरस्वती पूजन करवाया गया।
कार्यक्रम में माध्यमिक प्रधानाचार्य अजयसिंह परमार ने बताया कि बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की आराधना करनी चाहिए साथ ही बताया की इस अवसर पर छोटे बालको का विद्याप्रारम्भ संस्कार करवाना चाहिए। प्राथमिक प्रधानाचार्य जोगसिंह ने भी अपने विचार प्रकट किए । मंच संचालन किशन लाल जीनगर ने किया। कार्यक्रम में मांगूसिंह भायल, सुरेश, गौतम कुमार, चेतन कुमार, ललिता चौधरी अक्षरा दीक्षित सहित माताए बहिने उपस्थित रही।