निरोगी राजस्थान के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन।
शाइन टुडे@सिवाना न्यूज:सिवाना कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा निरोगी राजस्थान के अन्तर्गत गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर में कस्बे सहित आसपास गांवों से आए युवाओं ने शिविर में आकर अपना रक्तदान किया। रक्तदान शिविर को लेकर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय शर्मा ने बताया कि निरोगी राजस्थान के तहत उपखंड स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं ने रक्तदान किया शिविर में कुल 37 यूनिट रक्तदान हुआ। वही इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ शिवदत बोडा ने रक्तदान शिविरों में अधिक से अधिक भाग लेकर रक्तदान करने की बात कही।
वही इस मौके पर रक्तदान शिविर में आए एंबुलेंस ड्राइवर सलीम खान ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से अपने परिवार के साथ रक्तदान करते आ रहे हैं, परिवार के सभी सदस्य रक्तदान करते हैं। वही उन्होंने बताया कि वो 21वीं बार रक्तदान कर रहे हैं।
वही आज रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को अभिनंदन पत्र दिए गए, आमजन के साथ सरकारी कर्मचारियों व मीडिया कर्मियों ने भी रक्तदान किया।
इस मौके पर पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, जाकिर हुसैन बेलिम, भामाशाह सुरेशकुमार सांखला, फिरोज खान, रमेश माली, चेनाराम भाटी तकनीकी सहायक, रोशन लाल माथुर, खंगारदान राव सीनियर कंपाउंडर, बीपीएम नरेश जोशी, सोहनलाल गहलोत, मनोज रामदेव, कुलदीप शर्मा, आमीरखान, सोगसिंह, मूमल खेतानी, चैनसिंह ने कार्यक्रम में सहयोग दिया, साथ ही लैब टेक्नीशियन पुष्पा भाटी एवं जितेंद्र कुमार मेडिकल टीम बालोतरा ने भाग लिया।