सोशल वीडियो अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर सीएम के नाम विभिन्न संगठनों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना उपखंड मुख्यालय पर आज विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में भीम आर्मी भारत एकता मिशन सिवाना, अंबेडकर विकास संस्थान सिवाना, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा सिवाना, भारत मुक्ति मोर्चा एवं एस.सी./ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी एकता मंच सिवाना एवं महाविद्यालय छात्र संघ ने देशभर में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर एवं सोशल मीडिया पर महापुरुषों पर अभद्र व अपमान जनक टिप्पणी करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया की उत्तर प्रदेश के उन्नाव की घटना एवं राजस्थान के पाली जिले के नारलाई गांव में लड़की के साथ हुई दुष्कर्म की घटना व हाथ गला काटकर हत्या करना एवं झारखंड में 12 दरिंदों ने मिलकर एक लड़की के साथ दुष्कर्म व हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की साथ ही सरकार को इस प्रकार के अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा कानून बनाने की भी मांग की।
वही ज्ञापन में बताया सोशल मीडिया फेसबुक पर मोंटू राठौड़ नाम के एक व्यक्ति ने बाबा साहब की प्रतिमा का अपमान करने का कृत्य किया हैं वही साथ में भवानीसिंह मालावत निम्बलाना, व अर्जुन देसाई मालधारी राज ने बहुजन समाज के प्रति जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर अपमानित करने का कृत्य किया है जिससे बहुजन समाज सहीत अंबेडकरवादियों की भावनाओं को आहत पहुंचाया है, वही बताया कि सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा महापुरुषों के बारे में अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उन्हें देशद्रोही तक कहने का दुष्कर्म किया है। जिनका सम्मान पूरा विश्व करता है ऐसे महापुरुषों पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांगी। वही इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।