पत्रकार संघ समदड़ी की बैठक, गौतम प्रजापत दूसरी बार बने संघ के अध्यक्ष
समदडी(बाड़मेर): पत्रकार संघ समदड़ी की वार्षिक बैठक रविवार को ललेची माता मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में संरक्षक रामलाल चौधरी एवं संयोजक सुनील दवे की मौजूदगी में रखी गयी। वही बैठक में गौतम प्रजापत को दूसरी बार सर्व सहमति से पत्रकार संघ समदड़ी का अध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर संरक्षक रामलाल चौधरी ने पत्रकारों के हितों की बातों पर प्रकाश डाला। वहीं सुनील दवे ने आई एफ डब्लू जे के सदस्य बनने का आग्रह किया। इस दौरान पत्रकार संघ समदड़ी के अध्यक्ष गौतम प्रजापत ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद अजीत, उपाध्यक्ष राजेश भाटी, कोषाध्यक्ष फरसा राम जाट, सचिव भवानी सिंह फूलन, महामंत्री धनराज राखी, मंत्री रोहित जोशी खंडप, मीडिया प्रभारी मेलाराम रानी देशीपुरा, सह सचिव भैराराम प्रजापत को मनोनीत किया गया।