पंचायत समिति की साधारण बैठक में गहराया पेयजल संकट का मुद्दा।
सिवाना(बाड़मेर): पंचायत समिति की साधारण बैठक प्रधान परविंद्र देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सिवाना कस्बे सहित आस पास के गांवो में पेयजल संकट का मुद्दा छाया रहा।
सिवाना कस्बे में वर्तमान में संचालित पेयजल योजना का जलस्तर पेंदे बैठने से महीने में तीन ही पेयजल आपूर्ति होने के कारण कस्बे में मची त्राहि त्राहि के चलते विधायक हमीरसिंह भायल सहित सदस्यों ने पेयजल संकट का मुद्दा पुरजोर ढंग से उठाते हुए तत्काल प्रभाव से पूर्व में प्रस्तावित अतिरिक्त पांच ट्यूबवेल खुदवाने की स्वीकृति प्रदान करने तथा टेंकरो से पेयजल आपूर्ति शुरू करवाने की मांग की।
वही बैठक में उपस्थित जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि अतिरिक्त पांच ट्यूबवेल्स के प्रस्ताव जयपुर उच्च अधिकारियों को भिजवाए गए हैं।व ही मूठली, आसोतरा से परियोजना का पानी टेंकरो से सिवाना में आपूर्ति के लिए भी प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं।
जिला परिषद सदस्य सोहनसिंह भायल ने मोकलसर भील बस्ती में पिछले छ माह से पेयजल संकट का मुद्दा उठाया तथा पेयजल आपूर्ति की मांग की।
प.स.सदस्य नारायणसिंह भायल ने देवन्दी में टयूबवेल पर विधुत कनेक्शन करवाने की मांग की।वही पादरू सरपंच भोपालसिंह राठौड़, प स सदस्य मुकनसिंह राजपुरोहित ने पादरू जलदाय विभाग में पिछले डेढ़ दशक से कनिष्ठ अभियंता सहित लगभग सभी कार्मिको के पद डेढ़ दशक से रिक्त पड़े होने तथा एक मात्र कर्मचारी के भरोसे होने के कारण पेयजल आपूर्ति अव्यस्थित होने का मुद्दा उठाया तथा रिक्त पद भरने की मांग की।इसी क्रम में मोतीसरा सरपंच ओम कँवर, सिणेर सरपंच नरपतसिंह सहित सदस्यों ने विधुत का मुद्दा उठाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत जीएसएस पर कार्यरत कार्मिको द्वारा समय पर फोन उठाने व सही ढंग से विधुत आपूर्ति नही करने का मुद्दा उठाया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने डिस्कॉम अभियंता को समय समय पर विधुत जीएसएस की मॉनिटरिंग करने तथा कार्मिको को पाबन्द करवाने के निर्देश दिए। जिला परिषद सदस्य सोहनसिंह भायल ने कस्बे के एनएच 325 पर अधूरे पड़े विधुत टॉवर लगाने के कार्य को शीघ्र पूरा करवाने की मांग की। मोतीसरा सरपंच ओमकवर ने डाबली में एएनएम का 12 साल से रिक्त पद भरने की मांग की। प्रयुत्तर में बीसीएमओ ने कहा कि डाबली में उप स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत नही है। उपस्थित सदस्यों ने चिकित्सको के रिक्त पद भरने तथा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के ठोस उपाय करने की मांग की। तथा 2017 व 2018 के वंचित किसानों को आदान अनुदान राशि का भुगतान करने की मांग की।बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता द्वारा पेश किए गए क्षेत्र में प्रस्तावित डेढ़ दर्जन जर्जर सड़को के नवीनीकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक में विकास अधिकारी लक्ष्मणसिंह सांदू तहसीलदार शंकरलाल गर्ग, मौजूद थे।