सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने स्थानीय मुद्दे पर केंद्र सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर मालाणी एक्सप्रेस बंद करने के आदेश को निरस्त करने की मांग की किया।
सिवाना(बाड़मेर): रेलवे विभाग केंद्र सरकार द्वारा सीमावर्ती जिले बाड़मेर को देश के अन्य भागों से जोड़ने वाली सबसे सुविधायुक्त मालाणी एक्सप्रेस को बंद करने के निर्णय से बाड़मेर- बालोतरा - सिवाना क्षेत्र कि जनता अपनी वर्षों से मिल रही रेल सुविधा से पुन: वंचित होने से जनभावना आहत हुई है। जिसको लेकर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने इस स्थानीय मुद्दे पर भारत सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध मांग की, कि इस प्रकार के आदेश को निरस्त किया जाये ।
मालाणी एक्सप्रेस के बन्द करने के निर्णय से हमारे क्षेत्र की जनता में भारी रोष है ,भारत सरकार इस सम्बंध में तुरंत आदेश को निरस्त करे,ताकि इस सुविधा को सदैव के बरकरार रखा जाए।