दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन
सिणधरी(बाड़मेर): बाड़मेर जिले के सिणधरी उपखण्ड पर नेहरु युवा केन्द्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह करड़ाली नाडी में रखा गया। जिसमें मुख्य अतिथि धनाराम चौधरी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर), विशिष्ट अतिथि सचिन पाटोदिया (जिला युवा समन्यवक नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर), नरसिंगाराम सेन प्रधानाचार्य व अमरसिंह घेवरचंद प्रजापति (लेखाकार नेहरु युवा केन्द्र बाड़मेर) के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
इस मौके पर धनाराम चौधरी ने बताया कि खेल से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता हैं और खेल से धैर्य रखने की क्षमता विकसित होती हैं ,खेल के माध्यम से भाईचारा बढ़ता है।
इस मौके पर धनाराम चौधरी ने बताया कि खेल से स्वस्थ शरीर का निर्माण होता हैं और खेल से धैर्य रखने की क्षमता विकसित होती हैं ,खेल के माध्यम से भाईचारा बढ़ता है।
वही विशिष्ट अतिथि पाटोदिया ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र सदैव युवाओ के साथ है और खिलाड़ियों को नेहरु युवा केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी दी, वही बताया कि आप युवा केंद्र के माध्यम से सरकारी योजनाओं का उपयोग कर सकते है। युवाओं से कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है उसे निरन्तर खेलते रहना चहिये।
वही इस मौके पर प्रधानाचार्य नरसिंगाराम सेन ने बताया कि खेल को अपनी दिनचर्या में जोड़े ओर रोज अपने दिन की शरूआत खेल से करे।
इस प्रतियोगिता में कुल पांच प्रकार के खेल आयोजित हुए, जिसमें कब्बडी में चौधरी चरणसिंह क्लब ने प्रथम स्थान व धन्ने की ढाणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग में करड़ाली नाडी विजयी रही। वॉलीबॉल में चौधरी चरण सिंह क्लब विजयी रहा। ,खो-खो में भूंका भगत सिंह क्लब विजयी रहा। 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में पारससिंह व नागसिंह ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ में ताजाराम ,प्रभुराम ने प्रथम, व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कायर्क्रम का संचालन ब्लॉक समन्यवक हितेन्द्र राजपुरोहित व उदय राज ने किया
इस अवसर पर बायतू एनवाईसी देवेंद्र बाना ओर समस्त ग्रामीण, खेल प्रेमी उपस्थित रहे । कायर्क्रम का मंच संचालन कपिल ने किया ।वही कायर्क्रम के धन्यवाद भाषण में धनाऊ एनवाईसी सद्दाम हुसैन ने सभी सहयोगकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।