अपने भाइयो के साथ 10 वर्षीय रायण बागरेचा भी ले रहे दीक्षा
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना कस्बे के गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पांच दिवसीय स्वर्णजयंती महोत्सव के चौथे दिन रविवार को भव्य वरघोड़ा निकाला गया। सिवाना कस्बे के वर्तमान सरपंच परिवार से दीक्षा ले रहे तीन सदस्य के साथ मेहता परिवार का एक दीक्षार्थी हैं चारों मुमुक्षुओं की दीक्षा 14 दिसम्बर को बेंगलूरु में आचार्य विमलसागर सूरिश्वर के सान्निध्य में होगी। दीक्षार्थियों का शनिवार की शाम सिवाना कस्बे में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। वही स्थानीय लोगो ने गांधी चौक पर मुमुक्षुओं का तिलक, माला, श्रीफल से अभिनंदन किया। वही दिक्षा लेने वाले चार मुमुक्षु वर्धमान मेहता (14), प्रतीक बागरेचा (15), रायण बागरेचा (10) तथा भाविक बागरेचा का परिवार जनों सहीत जैन समाज के साथ-साथ विभिन्न धर्मों के लोगो ने भी स्वागत किया | वही मिली जानकारी के अनुसार चारों मुमुक्षु 14 दिसम्बर को बेंगलूरु में आचार्य विमलसागर सूरिश्वर के सान्निध्य में दीक्षा लेंगे।
वही सरपंच पति महेंद्र (टाइगर) बागरेचा ने बताया कि मेरे परिवार से भाविक बागरेचा,पार्थिक बागरेचा ,रायण उम्र 10 वर्ष व वर्धमान मेहता कर्नाटका के बेंगलोर शहर में 14 दिसम्बर को आचार्य विमलसागर की निश्रा में दीक्षा लेकर संसारिक मोह माया का त्याग करेंगे, इसी के नामित सिवाना पहुंचे है। वही आज रविवार को कस्बे में गाजे-बाजे के भव्य वरघोड़ा निकाला गया , इस दौरान महावीर मार्ग स्थित न्याति भवन से गौड़ी पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पांच दिवसीय स्वर्णजयंती महोत्सव पर साथ में भव्य वरघोड़ा निकाला गया।