समदड़ी के डेंगू से पीड़ित मरीज को डॉक्टर ने देर रात प्लेटलेट्स डोनेट कर बचाई जान
जोधपुर शुभम अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज को लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. राजेश विश्नोई ने देर रात्रि में प्लेटलेट्स डोनेट कर मरीज की जान बचाई।
सिवाना (बाड़मेर): समदड़ी कस्बे के डेंगू से पीड़ित मरीज का जोधपुर के निजी अस्पताल में चल रहे उपचार के दौरान प्लेटलेट्स कम पड़ने पर लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. राजेश विश्नोई ने देर रात्रि में प्लेटलेट्स डोनेट कर मरीज की जान बचाई। समिति प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई ने बताया कि शुभम अस्पताल में भर्ती समदड़ी कस्बे के निवासी डेंगू से पीड़ित मरीज लतीफ खां के प्लेटलेट्स कम होने पर चिकित्सक ने परिजनों से प्लेटलेट्स की व्यवस्था करने की बात कही, इस पर परिजनों द्वारा समिति के प्रदेश संयोजक डॉ. राजेश विश्नोई को सूचना दी जिस पर वे स्वयं तुरंत पारस ब्लड बैंक पहुचे व देर रात्रि में प्लेटलेट्स डोनेट कर डेंगू मरीज की जान बचाई।
जिलाध्यक्ष रामाकिशन विश्नोई ने बताया कि जहां शहर में डेंगू प्रकोप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण व मरीज में प्लेटलेट की कमी से मरीज की मौत भी हो होती हैं वही पीड़ितों को मौत के मुंह से बचाने के लिए रोजाना दस से बारह मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत होती है। जिसकी पूर्ति के लिए समिति के सदस्य दूरदराज से ब्लड बैंक में पहुंचकर प्लेटलेट दान कर रहे हैं।