सड़क किनारे कपड़े में लिपटा मिला, नवजात शिशु का शव
सिवाना(बाड़मेर)सिवाना क्षेत्र के मुठली गांव की सरहद में आज सड़क के किनारे कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव मिला।
वही मिली जानकारी के अनुसार मुठली गांव की सरहद NH-325 पर सड़क के किनारे पर कपड़े में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव देखे जाने की सूचना पर सिवाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वही पुलिस ने नवजात शिशु के शव कब्जे में लेकर सिवाना कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पुलिस ने अंतिम संस्कार हेतु शव को ग्राम पंचायत को सुपुर्द किया। वही मामले को लेकर सिवाना पुलिस जांच में जुट गई है।