नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवनों का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन
किसानों की दोगुनी आय के लिए व मध्यम वर्ग को केन्द्र सरकार प्रयासरत: कैलाश चौधरी
रिपोर्ट: कैलाश गोस्वामी, सिणधरी
सिणधरी । सिणधरी पंचायत समिति की नवनिर्मित ग्राम पंचायत नाकोड़ा , चाडो की ढाणी में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों पर मध्यम वर्ग को सुदृढ़ बनने के लिए प्रयासरत है । आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,एवं अध्यक्षता विधायक हमीरसिंह भायल , श्रीयादे मंदिर के महंत हनुमानदास महाराज के सानिध्य में सिणधरी रावल विक्रमसिंह, भाजपा कार्यकारिणी सदस्य जयराम प्रजापत, जबरसिंह महेचा, पंचायत समिति सदस्य गोमाराम लेगा , सरपंच पोलाराम मेघवाल चाडो की ढाणी सरपंच ईश्वर लाल प्रजापत,भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हंसराज प्रजापत , पूर्व मण्डल अध्यक्ष राणाराम प्रजापत, पुखराज सोनी, कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया एवं उच्च निर्माण कार्य को लेकर सरपंच को बधाई दी एवं नाकोड़ा ग्राम पंचायत भवन के लिए जमीन दान करने वाले भामाशाह का साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया ।
सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जनप्रतिनिधि आमजन के कार्य को ईमानदारी से निभाएं, जिससे आम जनता को फायदा मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही किसान हितेषी योजनाओं में किसानों को फायदा मिल रहा है। भारत एक कृषि प्रधान देश है, इसमें 75 प्रतिशत लोग कृषि कार्य करते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे कार्य देश के लिए सराहनीय कार्य है एवं जनता के भरोसे पर खरा उतरने का कार्य कर रहे।
किसानों आय दुगुनी करने को लेकर केन्द्र सरकार प्रयास कर रही हैं। साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल व उप सरपंच जबरसिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में नवनिर्मित भवन बनने से ग्रामवासियों को सरकारी सुविधा लाभ मिलेगा। साथ ही ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। नाकोड़ा सरपंच पोलाराम, चाडो की ढाणी सरपंच ईश्वर लाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सरपंच कार्यकाल में हुए कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन पवन लक्षकार व शंकरलाल चांदेरा , हनुमान प्रजापत के द्वारा किया गया।