पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चंन्दा पुत्री गेपरराम जाति देवासी निवासी सुरपुरा उम्र 19 वर्ष व हुकमाराम पुत्र सोनाराम भील निवासी सुरपुरा उम्र 19 वर्ष ने रानीदेशीपुरा सरहद में बने सरकारी टांके मे कुदकर आत्महत्या कर ली।
सिवाना(बाड़मेर): पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार समदड़ी क्षेत्र के सुरपुरा निवासी गेपरराम देवासी ने समदड़ी थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि उनकी लड़की चंद्रा 19 वर्ष जो सपरिवार बीती रात खाना खाकर सो गये थे। वही सवेरे उठने पर गेपरराम की पत्नी ने उनके पति को बताया कि उनकी बेटी चंन्दा घर में बिस्तर पर नहीं है, वही बेटी घर में नहीं मिलने पर पास-पड़ोस व इधर-उधर ढूंढने पर भी नहीं मिली, इसी दरमियान मृतक लड़के हुकमाराम के पिता सोनाराम भील भी गेपरराम देवासी के घर पहुंचकर बताते हैं कि उनका भी लड़का घर से लापता है, वही लड़की व लड़के वाले के घर वालों ने इधर-उधर दोनो तलाशी की उसी दौरान सुचना मिली की रानी देशीपुरा गांव सरहद से जाने वाली ग्रेवल सड़क रोड रावली ढाणी पुरोहितों के खेतों के पास सड़क के किनारे बने सरकारी टांके के पास युवती का स्वेटर व युवक जैकेट के साथ दो मोबाइल व युवक के बूट व युवती के चप्पल मिले जिसे परिजनों द्वारा पहचान कर लिया गया, वही समदड़ी पुलिस थाने के एएसआई भंवरसिंह उदावत व मंडली थानाधिकारी हरसन देवासी ने मौके पर पहुंचकर टांके से ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालकर कब्जे में लेकर समदड़ी कस्बे के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए गये, वही प्रथम दृश्य आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग के चलते होना बताया जा रहा है।