रिपोर्ट: थानाराम माली, बालोतरा
बालोतरा(बाड़मेर): नगर परिषद चुनाव के परिणाम जारी होने के बाद अब सभापति पद को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है।भाजपा की ओर से सभापति पद के प्रत्याशी के तौर पर जहां सुमित्रा जैन ने अपना नामांकन पत्र उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार के समक्ष दाखिल कर दिया है। तो वहीं, कांग्रेस पार्टी ने भी सुमित्रा जैन को टक्कर देने के लिए चुनावी रण में शांति देवी व तारा खत्री को उतार दिया है ।
गुरुवार को सुमित्रा जैन ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया और अपनी जीत का दावा भी किया। बता दें कि उदयपुर में 45 वार्ड हैं, जिनमें 25 पर बीजेपी, 16 पर कांग्रेस और 4 पर अन्य के प्रत्याशी विजयी हुए हैं। ऐसे में बीजेपी के पास जहां सभापति पद के लिए पूर्ण बहुमत है। वहीं कांग्रेस पार्टी जोड़-तोड़ की राजनीति के चलते सभापति पद का चुनाव जीतना चाह रही है। दरअसल, इस चुनाव में बालोतरा में सभापति पद के लिए सामान्य महिला की सीट रिजर्व है। ऐसे में बीजेपी ने जहां सुमित्रा जैन को सभापति पद का उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस ने भी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा दोनों ही राजनीतिक दलों ने सभापति पद के चुनाव को लेकर सियासी बिसात बिछाना शुरू कर दिया है और पार्षदों की बाड़े बंदी के साथ ही मान मनुहार का दौर भी शुरू हो गया है। ऐसे में अब देखने वाली बात यो होगी की भाजपा के पास पुर्ण बहुमत होने के बाद जब कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार को मैदान में उतारा है । अब 26 नवंबर को होने वाला सभापति पद का चुनाव कौन सी पार्टी का प्रत्याशी जीत दर्ज करता है।