पचपदरा रिफाइनरी में स्थानीय लोगों ने रोजगार देने को लेकर की मांग
बालोतरा(बाड़मेर): रिफाइनरी में रोजगार दिलाने व स्थानीय लोगों के वाहन लगाने को लेकर खारवाल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने छगन सिंह खारवाल के नेतृत्व में रिफाइनरी में काम कर रही कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
लोगो ने स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी के अधिकारियों को बताया कि सबसे पहले रोजगार पर स्थानीय लोगों का हक है जबकि कंपनियां बाहरी लोगों को रोजगार दे रही है ओर स्थानीय युवक बेरोजगार बैठे हैं । उन को प्राथमिकता के आधार पर उनकी योग्यता के अनुसार काम दिया जाए ,जो उनका हक है। रिफाइनरी में कार्यरत कंपनी के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्थानीय लोगों रोजगार देने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर मंडापुरा उपसरपंच नरेश खारवाल ,राम खारवाल, नरपत सिंह खारवाल ,विकास दावरिया, सुशील खारवाल, राजकुमार दावरिया ,रतन सिंह खारवाल, बाबूलाल खारवाल ,राधेश्याम खारवाल सहित कई लोग उपस्थित थे।