पचपदरा की रिफाइनरी देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट: अशोक गहलोत
पचपदरा (बाड़मेर): मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने एकदिवसीय दौरे को लेकर बाड़मेर पहुंचे. बाड़मेर के पचपदरा में रिफाइनरी क्षेत्र में बने हैलीपेड पर उतरते ही पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खान समेत कांग्रेसजनों ने गुलदस्ते भेंट कर उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, पशुपालन विभाग एवं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी मौजूद रहे। रिफायनरी क्षेत्र के दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने एचपीएसीएल के अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य को जांचा. वहीं क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी ली. रिफाइनरी स्थित कार्यालय पहुंचकर गहलोत ने रिफाइनरी प्रोजेक्ट के मॉडल पर चर्चा करते हुए संपूर्ण जानकारी ली. उन्होंने एचपीएसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रिफाइनरी के कार्यों में तेजी लाने की बात कही।
पचपदरा की रिफाइनरी को देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पचपदरा की रिफाइनरी को देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया. गहलोत ने कहा कि आने वाले समय में ये प्रोजेक्ट राजस्थान की तस्वीर बदलने का काम करेगा. साथ ही रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे. उन्होंने कहा कि अब तक 18 सौ करोड़ का काम हो चुका है और आने वाले समय 18 हज़ार के प्रोजेक्ट निकलेंगे और कार्यों को गति मिलेगी।
केन्द्र सरकार पर लगाए आरोप
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पचपदरा दौरे के दौरान रिफाइनरी के किए जा रहे कार्यों का अवलोकन करने के बाद रवाना होने से पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए केन्द्र सरकार पर प्राइवेसी लीक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लम्बे अरसे से हर व्यक्ति के दिल के अंदर बात आ गई कि टेलीफोन मोबाइल से बात मत करो, लैंडलाइन पर आ जाओ. यह बात मैं लम्बे समय से इसलिए कह रहा था, वह अब सामने आ रहा है। कंपनी और बात कह रही है और भारत सरकार और बात कह रही है. सच्चाई सामने आनी चाहिए। इसके लिए देश में कमिशन बनना चाहिए कि अभी तक किसकी जासूसी हुई है. अभी तो प्रियंका गांधी नाम आया है. पता नहीं भारत सरकार और किस किस की जासूसी करवा रही है, इसका खुलासा होना चाहिए। यह इतना बडा आरोप लगा है, यह संविधान की मूल भावना के खिलाफ है, इसके लिए कोई कमीशन बने और जांच पडताल करके सरकार को आगे आकर इसमें दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए. आम जनता को विश्वास दिलाए कि सच्चाई क्या है। इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी व प्रमोद जैन भाया के अलावा मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, शासन सचिव भास्कर ए सावंत, श्रम और नियोजन आयुक्त समित कुमार शर्मा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार गोविंद शर्मा भी मौजूद रहे।