नि:शुल्क दृष्टि जांच एवं चश्मा वितरण शिविर का हुआ आयोजन।
समदड़ी(बाड़मेर): राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत आज समदड़ी क़स्बे के श्रीरामावत आदर्श निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वर्गीय सफी मोहम्मद पठान की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क विद्यार्थी दृष्टि जांच एवम् चश्मा वितरण कैंप लगाया गया। कैंप में विद्यार्थियों की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी के नेत्र सहायक मुकेश जैन द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के 375 विद्यार्थियों की आंखों की जांच की गई, वही 26 विद्यार्थी को दृष्टि विकार से पीड़ित पाए गए, साथ ही सभी विद्यार्थियों को स्वर्गीय सफी मोहम्मद पठान की पुण्य स्मृति में नूरजहां पठान व जाकिर हुसैन की तरफ से नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए।
समदड़ी स्थित स्कूलों के कुल 1955 विद्यार्थियों की दृष्टि जांच की गई एवं 139 चश्मे को नि:शुल्क बांटे गए। वही इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत मृत्युंजय पुरी ने की इस कार्यक्रम में घेवर चंद वकील, गोविंद माली, मौलाना केपी हैदर, मादाराम चौधरी, भरत वैष्णव एवं अनिल शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। वही इस मौके पर संस्था प्रधान ने भामाशाह जाकिर हुसैन को चश्मा वितरण हेतु किये गये सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वही नेत्र सहायक मुकेश कुमार जैन ने सभी छात्र छात्राओं को चश्मे के उपयोग एवं आंखों की सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। वही विद्यार्थियों को समय-समय पर आंखों की जांच करवाने की बात कही।