108 एंबुलेंस कर्मचारी ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
सिवाना: राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारियों महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह शेखावत के आव्हान पर 108, 104 एवं बेस एंबुलेंस कर्मचारी गणपत गर्ग एवं पायलट किशन परिहार को पिछले 2 माह का वेतन नहीं मिलने के कारण रविवार को काली पट्टी बांधकर कार्य बहिष्कार किया। सरकार द्वारा एंबुलेंस संचालक कंपनी जीवीके ई एम आर आई को भुगतान कर दिया गया है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। वही कर्मचारियों ने कहा की अगर सोमवार तक वेतन नहीं मिलता है तो मंगलवार को जीवीके इएमआरआई के कार्यालय झालाना डूंगरी जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।