छात्रों को अध्यापन और स्वयं भी अध्ययन कर सफलता हासिल करना "बालिका शिक्षा" की अनुकरणीय मिशाल : हुकम सिंह
समदड़ी(बाड़मेर)समदड़ी क्षेत्र के निकटवर्ती अजीत ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अर्थशास्त्र व्याख्याता भागीरथ राम बिश्नोई के 37 वर्ष की गौरवमयी राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने एवं विद्यालय में पदस्थापित अध्यापिका संगीता चौधरी का राजस्थान लोकसभा सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक परीक्षा में चयनित होकर गृह जिले में पदस्थापित होने पर ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार द्वारा साफा, शॉल व फूल मालाओं से अभिनन्दन समारोह का आयोजन कर गुरुजनों को दी विदाई।
पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बंशीधर जाट ने विद्यालय में बेहतरीन शैक्षणिक गतिविधियों, पर्यावरण सरंक्षण, बालिका शिक्षा के लिए समर्पण भाव से उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेवानिवृत व्याख्याता भागीरथ राम बिश्नोई एवं नवचयनित प्रधानाध्यापक संगीता चौधरी को प्रशस्ति भेंट सम्मानित किया गया।
कांग्रेस सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन के सर्वांगीण विकास में गुरु की महत्ता अत्यंत महत्वपूर्ण है विद्यालय में व्याख्याता भागीरथ राम बिश्नोई द्वारा विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत, कठोर अनुशासन, समयबद्धता को सफलता के तीन मंत्रों से संकल्पबद्ध रूप प्रोत्साहित करना भी उनके सुनहरे भविष्य के नवनिर्माण में अनुकरणीय हैं। छात्रों को अध्यापन और स्वयं भी अध्ययन कर संगीता चौधरी ने राजस्थान लोकसेवा आयोग से चयनित होकर बालिका शिक्षा की अनुकरणीय मिशाल पेश की हैं जो कि ग्रामवासियों को गौरवान्वित करती हैं।
सरपंच प्रतिनिधि अनिल राठौड़, ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद रंगरेज, राजस्थान प्रगतिशील शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष परसराम तिवाड़ी, शिक्षाविद् बाबूलाल बिश्नोई, मीठालाल, मोहन सिंह राजपुरोहित, विद्याधर सामोदा ने भी संबोधित करते हुए विद्यार्थियों उत्कर्ष एवं सराहनीय शिक्षण सेवाओं के लिए समस्त ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार की तरफ से साधुवाद व्यक्त किया।
सेवानिवृत अर्थशास्त्र व्याख्याता भगीरथ राम बिश्नोई एवं आरपीएससी द्वारा चयनित प्रधानाध्यापक संगीता चौधरी ने अपार स्नेह व सहयोग के लिए ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार का आभार जताया। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन व्याख्याता बाबूलाल कटारिया ने किया। इस दौरान समाजसेवी लालचंद सोनी, मनोहर सिंह, व्याख्याता राजेश व्यास, श्रवण वैष्णव, भरत मीणा, जफर खान, खीमाराम नवल, सत्तार मोहम्मद, भगतराम ढाका, मोतीराम गुर्ज्जर, सुशीला, विक्रम सिंह चारण, जुगल किशोर, लज्जा शर्मा, पुष्पा, अनिता मीणा, दिनेश वर्मा, मांगीलाल गुर्जर सुशीला सोनी, मुकेश चौधरी, हड़मानराम, भंवरी देवी सहित गणमान्य ग्रामीण एवं शिक्षाविद् उपस्थित थे।