अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी व सप्लायर स्थाई वारंटी गिरफ्तार।
सिवाना पुलिस की कार्रवाई में नाल गांव सरहद में एक बाड़े में 167 देशी शराब के पव्वे बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी से गहन पूछताछ में सप्लायर स्थाई वारंटी की जानकारी मिलने पर उसे भी गिरफ्तार किया।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वांछित अपराधियों की धरपकड़ व निकाय चुनावों के मध्य नजर अवैध शराब की बिक्री व परिवहन की रोकथाम व कार्रवाई के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नरपतसिंह व वृत्ताधिकारी वृत बालोतरा सुभाष चंद्र के सुपरविजन में 5 नवंबर को सिवाना थानाधिकारी दाऊद खान मय जाब्ता नाल गांव सरहद में एक बाड़े में 3.5 पेटी कूल 167 देसी शराब के पव्वों के साथ एक आरोपी जोधाराम पुत्र पाबूराम जाति भील निवासी नाल को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी ने पूछताछ के दौरान बरामद शराब को शेरसिंह पुत्र कालूसिंह जाति राजपूत निवासी सिणेर द्वारा सप्लाई करना बताया वहीं पुलिस की कार्रवाई में सप्लाई करने वाले आरोपी व स्थाई वारंटी को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। वही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान सिवाना थाना अधिकारी के साथ कांस्टेबल धर्मपाल, भरत, कुलदीप सिंह, चंद्रपालसिंह, चंपालाल, रेशमाराम, रमेशचंद्र व महिला कांस्टेबल उषा शामिल रहे।