समदड़ी(बाड़मेर): प्रजापत समाज की ओर से PCC कप क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 1 का हुआ समापन ,16 टीमो ने लिया भाग , 4 दिनों तक चलने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता समदड़ी टीम को ₹31000 की नकद राशि ट्रॉफी देकर किया पुरस्कृत के उप विजेता आईमाता क्लब बालोतरा ओं को 15000 की नकद राशि व ट्राफी दी गई PCC कप मे ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले डुगर प्रजापत मैन ऑफ द सीरीज व 2100,की नगद राशि दी गई समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में प्रजापत समाज की ओर से आयोजित PCC क्रिकेट कप का समापन समारोह रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि रेलवे स्टेशन के संरपच रविन्द्रसिह जाट के भामाशाह रूपाराम प्रजापत भीमाराम प्रजापत देवीलाल प्रजापत करमावास मनोज मालवीया मगलाराम प्रजापत सुरेश मेवाडा उकाराम भानावास हिरालाल,नोनेशा खेजलीयारी लक्ष्मण प्रजापत मौजूद रहे।सभी का आयोजन कमेटी द्वारा साफा माला पहनाकर कर स्वागत किया गया प्रतियोगिता में कुल 192 खिलाड़ीयो ने भाग लिया।
वही चौथे दिन पहला मैच क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे बाड़मेर की विजय रही दुसरा मेच सेमीफाइनल मैच पारलु वर्सेज समदड़ी के बीच खेला गया जिसमे समदड़ी विजय रही वही दुसरा सेमीफाइनल मैच बाड़मेर वर्सेज आईमाता क्लब बालोतरा के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले मे अंतिम गेंद मे चौका लगाकर आईमाता क्लब बालोतरा ने जीत दर्ज कर फाइनल मे जगह बना ली फाइनल मैच मेजबान समदड़ी वर्सेज आईमाता क्लब बालोतरा के बीच खेला गया बडा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिल आईमाता क्लब ने ट्रास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया समदड़ी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ऑवर मे 5 विकेट पर 88 रन बनाए वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईमाता क्लब बालोतरा निधारित 10 ऑवर मे 10 विकेट पर 85 रन पर ऑल आऊट हो गई रोमांचक मुकाबले मे 3 रन से हार गई प्रजापत चेलेन्जर कप सीजन 1 का खिताब समदड़ी ने अपने नाम किया फाइनल मैच मे मैन ऑफ द मैच पारस माजीवाला रहे प्रतियोगिता मे निर्णायक कि भुमिका गौतम प्रजापत व शान्तिलाल ने निभाई काॅमेन्टी रतन प्रजापत ने की वही प्रतियोगिता मे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे गौतम बालोतरा बेस्ट बाॅलर जोगाराम झुन्झुनु इस दौरान आयोजित कर्ता पवन रामिणा महेन्द्र मालवीया मगलाराम प्रजापत रमेश गोबरराम मनोज मालवीया दिलीप कुमार जोगाराम रामिणा मुकेश रतन ,मंच संचालक गौतम प्रजापत काकंराला ने किया, समापन समारोह में प्रजापत समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे।