चाचा नेहरु के जन्मदिन पर मोतीसरा में विद्यार्थियों को बांटी निःशुल्क पाठ्य सामग्री
मोतीसरा(सिवाना) चाचा नेहरु यानी पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन पर स्थानीय पीईईओ क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीसरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जुनाखेड़ा, राप्रावि भीलों की ढाणी, रा.उ.प्रा.वि डाबली और रा.उ.प्रा.वि रोजियों की ढाणी के समस्त विद्यार्थियों को भामाशाह गणपतसिंह सिसोदिया ने उतर पुस्तिकाएं वितरित की।
वही इस मौके पर व्याख्याता मांगीलाल राजपुरोहित और प्रधानाध्यापक रतनलाल राणावत ने समाजसेवी और भामाशाह का विद्यालय में बहुमान किया। इस दौरान मदनलाल बामणिया, ग्राम विकास अधिकारी नाथुसिंह, कमला बारड़, पंचायत सहायक शेराराम, तगाराम, कनिष्ठ सहायक ललिता मीणा, छगनलाल मीणा, ई-मित्र संचालक निर्मल कुमार, सुरक्षा गार्ड जबराराम भील सहित ग्रामीण मौजुद रहे। वही कार्यक्रम में मंच संचालन पंचायत सहायक तगाराम ने किया।