बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
समदड़ी(बाड़मेर) समदड़ी क्षेत्र के जेठन्तरी में राधाकृष्ण मन्दिर में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जेठन्तरी के बच्चों ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस 14 नवम्बर बाल दिवस के रूप में मनाया। बाल दिवस पर बाल सभा का आयोजन हुआ जिसने देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताया गया।
बाल दिवस समदड़ी नायब तहसीलदार भवरलाल मीणा व भू.अभिलेख निरक्षक दिलीप वैष्णव ,सरपंच मंजू देवी चौधरी , प्रधानाचार्य कृष्ण लाल ने बाल दिवस का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार भवरलाल मीणा ने सम्बोधित करते हुए कहा की बाल दिवस उत्सव का आयोजन देश के भविष्य के निर्माण में बच्चों के महत्व को बताता है, बच्चे देश के आने वाला कल के भविष्य है जो स्कूल के ब्लेक बोर्ड से अपना करियर बनाते है, वो इन्ही विधालयों से निकल कर देश की सेवा में आते है, जो सरकारी अधिकारी बनते है।
वही प्रधानाचार्य कृष्ण लाल ने सम्बोधित किया बाल दिवस पर बच्चों द्वारा रैली निकाली गई एवं बाल सभा मे विद्यार्थियों द्वारा बाल कवितायें , देश भक्ति कवितायें ,देश के वीर जवानों के बलिदान की प्रेणात्मक कवितायें ,देश भक्ति गीत ,कन्या भूर्ण हत्या ,खेल कूद सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान नायब तहसीलदार ने शान्ति का प्रतीक गुबारे उड़ा कर शांति का सन्देश दिया वही मन्दिर परिचर में पौधारोपण किया गया एव पर्यावरण का सन्देश दिया। कार्यक्रम का संचालन व्यख्याता सुशील कुमार शर्मा ने किया कार्यक्रम में सरपंच मंजू देवी ,उपसरपंच हनुमानाराम माली ,ग्राम विकास अधिकारी खेतसिंह भायल सहित गांव के गणमान्य लोग व विद्यालय शिक्षक मौजूद रहे।