बाल दिवस पर किया शारीरिक प्रर्दशन
सिवाना(बाड़मेर)सिवाना कस्बे में विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में बाल दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ भारती व माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । इस अवसर पर विद्यालय समिति के कोष प्रमुख खंगारराम बोस व अभिभावक व व्यवसायी ठाकराराम देवासी ने भैया बहिनो को सम्बोधित करते हुए श्रेठ नागरिक बन कर सदैव देश सेवा में अग्रणी रहने का आव्हान किया ।
भैया बहिनों में इस अबसर पर व्यायाम योग , संचलन व घोष वादन का शारीरिक प्रर्दशन किया गया। प्रधानाचार्य अजय सिंह कुशीप ने आगन्तुको का आभार प्रकट किया ।