रिपोर्ट: थानाराम माली, बालोतरा
बालोतरा(बाड़मेर): नगर निकाय चुनाव में जीते हुए प्रत्यशियों ने आज रिटर्निंग अधिकारी रोहित कुमार के समक्ष प्रस्तुत होकर शपथ ली और अपना प्रमाण पत्र प्राप्त किया। दोनों ही पार्टियों के द्वारा अपनी सरकार बनाने का सपना संजोए होने के कारण 16 नवम्बर से अज्ञातवास में गए हुए नजर आए। कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि गुरुवार सुबह बालोतरा वापस लौट आए। जानकारी के अनुसार 4 दिन तक अलग- अलग जगहों पर अपना डेरा जमाए हुआ थे। गुरुवार दोपहर बाद दोनों पार्टियों के कुछ उम्मीदवारों ने उपखण्ड अधिकारी व नगर निकाय चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर रोहित कुमार के सामने पार्षद पद की शपथ ली। बता दें कि जब गुरुवार दोपहर को प्रत्याशी और प्रत्याशी प्रतिनिधि रिटर्निग ऑफिसर रोहित कुमार के कार्यालय पहुंचे तो नवनिर्वाचित पार्षदों के समर्थकों ने उनका बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनका हौसला आफजाई करते हुए फूल-मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान भाजपा से जीते हुए पुष्पराज चोपड़ा, कांतिलाल हुंडिया, सुमित्रा जैन, हिना, पूजा वैष्णव, हिरालाल गोयल, रोहित कुमार ने शपथ ली तो वही दूसरी ओर कांग्रेस से शांतिदेवी, तारा खत्री, नरसिंग प्रजापत ने भी शपथ ली। अब भी दोनों पार्टियों के कुछ पार्षदों को अज्ञातवास में रखा गया हैं।
इस दौरान, रिटर्निग ऑफिसर रोजित कुमार ने पार्षदों को पद की शपथ दिलवाई और उनको प्रमाण पत्र बांटे। नव निर्वाचित भाजपा पार्षदों ने जनादेश को स्वीकार करते हुए अपनी जीत का श्रेय अपने अपने वार्ड की जनता को दिया । बता दें कि 16 नवम्बर को हुए निकाय चुनाव के बाद मंगलवार 19 नवम्बर को आए चुनाव परिणाम में भाजपा के 25 और कांग्रेस के 16 पार्षद, एवम अन्य 4 ने जीत दर्ज की है। चुनाव परिणामों के बाद दोनों दलों के नेता अपने पार्षदो के साथ अज्ञातवास में है, लेकिन अब देखने वाली बात है कि मैदान से बाहर हो चुकी कांग्रेस सभापति चुनावों में क्या रुख अख्तियार करती है।