समदड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में पिछले लंबे समय से टूटी बिखरी हुए सड़क से कारण बाजार के व्यापारियों ने उड़ती धूल से हो रही परेशानियों को लेकर आखिरकार आज प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु चेतावनी देते हुए ज्ञापन देकर एक सप्ताह में समस्या समाधान की मांग।
सिवाना(बाड़मेर): सिवाना क्षेत्र के समदड़ी कस्बे के गौर का चौक में पिछले करीब एक दशक से जगह-जगह से टूटे बिखरे सड़क मार्ग पर मिट्टी ओर धूल के गुबार उड़ते रहते हैं। वही बाजार से होकर निकलने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर दिनभर वाहनों के चलने से धूल के गुबार उड़ते रहते हैं जिससे व्यापारियों व आमजन के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है। तो वही हॉट बाजार में खादी सामग्री पर उड़ती रेत गिरती रहती जो आमजन के लिए श्वांस सम्बन्धी बीमारी होने वाली बीमारियों को न्योता दे रही है। उड़ती रेत से निजात पाने को लेकर आमजन द्वारा संबंधित प्रशासन को बार-बार लिखित में अवगत करवाने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है।
वही आज सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर व्यापारी वर्ग ने तहसीलदार, विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत, व थानाथिकारी को भी ज्ञापन सौंपा। वही ज्ञापन में व्यापारियों व ग्रामीणों ने बताया कि बाजार की मुख्य समस्या पर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है इससे व्यापारी वर्ग में रोष व्याप्त है। वही व्यापारियों एक सप्ताह में सड़क के सुधार की मांग की ऐसा नही होने पर व्यापारी वर्ग ने बाजार में ही धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी हैं, साथ ही कहा कि इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन में बताया कि सड़क मार्ग बिखरा होने से बाजार में पत्थर भी उछलते है जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है ज्ञात रहे कि बाजार में उड़ते धूल के गुब्बार से कस्बे में शाम के समय आंधी जैसा वातावरण हो जाता है। जिसमें व्यापारियों के साथ आमजन को का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है।