ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित।
सिणधरी(बाड़मेर): महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष में बुधवार को कस्बे की बंशराज टोमचंद मंडोवरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिणधरी में अजमालराम धतरवाल के मुख्य आतिथ्य, करनाराम अणखिया की अध्यक्षता, सोहनलाल यति, दीन मोहम्मद पठान, अचलाराम बेनीवाल, सुरेश कुमार ओझा, दीपाराम टाक के विशिष्ट आतिथ्य मे ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान एवं उजियारी पंचायत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि अजमालराम धतरवाल ने कहा कि शिक्षक व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण व उनके उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान है हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर उनका सहयोगी बनना चाहिए। प्रधानाचार्य बाबूलाल प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम में राउप्रावि कड़वासरों की ढाणी में कार्यरत शिक्षक सुरेश कुमार जीनगर और राजकीय माध्यमिक विद्यालय पानाबेड मे कार्यरत शिक्षक दूदाराम चौधरी को शिक्षा विभाग द्वारा श्रीफल, माल्यार्पण, साफा, शॉल, प्रमाण पत्र सहित 5100 रुपये का चैक देकर सम्मानित किया। दोनो शिक्षकों ने यह राशि विद्यार्थियों के लिए खर्च करने के लिए संस्था प्रधानों को सुपुर्द की।
बाबूलाल प्रजापत ने बताया की शिक्षक दूदाराम चौधरी एक शिक्षक के साथ साथ स्काउटिंग में स्थानीय संघ सचिव होने के नाते स्काउट गाइड गतिविधियों में शानदार सहभागिता, स्थानीय संघ का नवाचार के साथ डिजिटल व सक्रिय संचालन, पर्यावरण संरक्षण, परिंडा अभियान, खेलकूद, सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों, योग के क्षेत्र में जिले भर में जागरूकता अभियान व प्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से लगातार उपखण्ड स्तरीय भव्य योग दिवस के आयोजन व योगशिक्षक की भूमिका का निर्वहन, शैक्षिक नवाचार व अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन कर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सदैव प्रयासरत रहते है, इधर उजियारी पंचायत कोशलु , भाटा, आडेल को जिला कलेक्टर द्वारा प्रेषित प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर बाबूलाल जीनगर, अशोक कुमार पन्नू, आसुराम गोदारा, केशाराम, देवाराम, प्रहलादराम, संतोष कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।