सिवाना(बाड़मेर)सिवाना कस्बे के गायत्री विद्या विद्या मंदिर पादरू की वास में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई गई साथ ही छात्रों ने स्कूल परिसर से कस्बे के गांधी चौक तक पदयात्रा रैली निकाली गई साथी छात्रों ने प्लास्टिक हटाओ विश्व बचाओ के नारे लगाते हुए हाथों में तख्तियां लिए हुए बापू के दिए नारे लगाए।
वहीं इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश कुमार रामावत ने बताया कि गांधीजी एक सत्य की मूर्ति हैं तथा गांधी के बताए नियमों के अनुसार चलना चाहिए साथ ही अध्यापकगणों ने भी बच्चों के समक्ष गांधीजी के बताए सिद्धांतों पर चलने की बात कही, वहीं इस मौके पर अध्यापिका विलास कंवर भायल ने भी अपनी बात रखी।
वही क्षेत्र के मिठोडा गाँव में महात्मा गांधी की 150 वीँ जयतीं के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बाडमैर के बैनर तले सिवाना ब्लाक एन वाई सी रमेश लखारा ने मिठोडा गाँव के नवज्योति बाल विद्या मन्दिर से रैली को हरी झडीँ दिखा कर रवाना किया। इस रैली मे छात्र-छात्रा तथा विद्यालय स्टाफ अर्जन राम ,सुरेश विश्नोई ,गोविन्दराम मदनलाल, पुजा कुमारी ,हरीश ने भी भाग लिया। वही इस मौके पर विद्यालय में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। विद्यालय व्यवस्थापक सुजाराम ने प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी। साथ ही समाज के सभी वर्गो व युवाओ को अपशिष्ट प्रबंधन व स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए सभी को मिल जुलकर काम करने की बात कही। वहीं इस मौके पर भामाशाह मोहमद सिकन्दर द्वारा छात्रों को मिष्ठान वितरण किया गया। शाला प्रांगण में रखी संगोष्ठी में ग्रामीण हाजी शेरमोहमद,नारायणसिंह राजपूत,भटजी राजपुरोहित, नगसिंह, महेन्द्र माली,भगवानाराम विश्नोई,सोनाराम जाट,चौथाराम डुंगरराम ,मदन सुथार, ढलराम कुम्हार व रमेश लखारा एनवाईसी नेहरू यूवा केन्द्र ब्लाक सिवाना मौजूद रहे।