जोधपुर नगर निगम वार्ड 29 के मौजिज लोगो ने लिया फैसला, पत्रकार शेरुद्दीन खान को बनाया अपना उम्मीदवार
जोधपुर: जोधपुर नगर निगम चुनावो को लेकर जन जागरण विकास संस्थान के बैनर तले वार्ड 29 के विभन्न मोहल्लो के प्रतिनिधियों व मौजिज लोगो के साथ एक मीटिंग मन्नत हॉउस पर आयोजित की गई जिसमे सर्वसम्मिति से पत्रकार शेरुद्दीन खान को वार्ड 29 से जोधपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याक्षी के रूप में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया।
संस्थान के महासचिव हाजी अब्दुल हकीम ने जानकारी देते हुए बताया की इस बार जोधपुर नगर निगम के चुनावो में वार्ड 29 से पत्रकार शेरुद्दीन खान को आमजन ने अपना प्रत्याक्षी बनाने का फैसला किया है उन्होंने बताया की संजय सी कॉलोनी स्थित मन्नत हॉउस पर वार्ड के मौजिज लोगो व् वार्ड स्थित विभिन्न बस्तियों कॉलोनियों गलियों के प्रतिनिधियों की सामूहिक मीटिंग हाजी मौलाना अब्दुल रहीम वारसी की अध्यक्षता आयोजित की गई जिसमे इस बार के वार्ड 29 से पार्षद का चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याक्षियों के नामो पर गहन मंथन किया गया। जिसके बाद सर्वसहमति से वार्ड के हित में पत्रकार शेरुद्दीन खान को इस वार्ड से उम्मीदवार बनाने फैसला किया गया।
संस्थान के सचिव यासीन खान शेख ने बताया की मीटिंग में हकीम कॉलोनी जाकिर हुसैन कॉलोनी भील बस्ती सरगरा कॉलोनी छिपा नाड़ी संजय सी कॉलोनी हाथी नगर गीता भवन आदि क्षेत्रों के प्रतिनिधि व मौजिज लोग उपस्थित हुए और अपनी अपनी राय रखी जिसके बाद सभी ने एक मत होकर फैसला लिया।
मीटिंग में अब्दुल रकीब सिलावट रहीम सिलावट राम लाल भील रमेश सरगरा समीर खान अकरम खान चाँद खान रमजान खा हाजी अब्दुल हाकिम नसरुद्दीन खान राजू खान बुंदू खान अमजद खान आरिफ खान रफीक खान जानुद्दीन खान अजीम खान चिरकुद्दीन अजहरुद्दीन आसिफ खान राजा खान भुरू खान मोनू खान हयात खान आदि लोग उपस्थित थी।