असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी धूमधाम से मनाया।
सिवाना(बाड़मेर):सिवाना व समदड़ी कस्बे में आज मंगलवार को असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। सूर्यास्त पूर्व रावण व उनके परिजनों के पुतलों का दहन किया गया। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी की गई। सिवान कस्बे में ग्राम पंचायत के तत्वावधान में विजयादशमी पर्व धूमधाम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सदर बाजार से शाम को भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, हनुमान शोभायात्रा के साथ शीतलामाता मैदान प्रांगण पहुंचे।
सूर्यास्त पूर्व 55 फीट के रावण व कुंभकरण व मेघनाथ के 40-45 फिट के पुतलों का दहन किया गया। इस मौके पर सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सिरवी ,तहसीलदार शंकरराम गर्ग, सरपंच मंजूदेवी बागरेचा, ग्राम विकास अधिकारी नरपतसिंह देवड़ा, व्यापार संघ अध्यक्ष झनकार मल चोपड़ा, लच्छीराम माली, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।