शाइन टुडे@समदड़ी न्युज: बाड़मेर जिले के समदड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में कार रेसिंग के दौरान हुए सड़क हादसे की प्रशासनिक जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी रविवार को समदड़ी आएंगे। समदड़ी तहसीलदार राकेश जैन ने बताया कि 21 सितंबर को समदड़ी थाना क्षेत्र के होतरड़ा गांव में कार रेसिंग के दौरान हुए हादसे एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत हो गई थी, घटना की जांच को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर जांच के लिए जोधपुर संभागीय आयुक्त 29 सितंबर को समदड़ी आएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान संभागीय आयुक्त रविवार को प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक तहसील कार्यालय समदड़ी में उपस्थित रहकर इस घटना से संबंधित पक्षकारों एवं जन सामान्य से लिखित एवं मौखिक रूप से साक्ष्य लेंगे। इस घटना के संबंध में आमजन संभागीय आयुक्त के समक्ष उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है।