राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का हुआ आयोजन
शाइन टुडे@बाड़मेर न्यूज: बार एसोसिएशन हॉल बाड़मेर में आज तंबाकू नियंत्रण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का आयोजन मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। इस मौके पर डॉ चौधरी ने बताया कि तंबाकू के उत्पादों से हर रोज देशभर में हजारों लोग इनसे होनी वाली घातक और जानलेवा बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं जिसको लेकर कहा कि आमजन को तंबाकू से होने वाले नुकसान और दुष्प्रभाव के बारे में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार कर बताएं, ताकि तंबाकू से होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचा जा सके।
इस मौके पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी. दीपन ने कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को तंबाकू उत्पादकों के सेवन के दुष्प्रभाव व कोटपा एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ,साथ ही सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों से दूर रहने की शपथ दिलवाई गई। वहीं इस मौके पर सभी उपस्थित अधिवक्ताओं को तंबाकू उत्पादन जैसे गुटखा, खैनी, जर्दा, सिगरेट व ई-सिगरेट आदि का त्याग करने और दूसरों को इस हेतु जागृत करने की अपील की गई। वही इस कार्यशाला में बाहर काउंसलिंग के अध्यक्ष रूपसिंह राठौड़ पूर्व अध्यक्ष करनाराम चौधरी सहित बार काउंसलिंग के सदस्य मौजूद रहे।