बालोतरा, 15 दिसंबर। राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में राजकीय नाहटा जिला चिकित्सालय में सोमवार को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सालय में एक नयी डेंटल चेयर मशीन का अनावरण भी किया गया, जिससे दंत चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा।
आयुष्मान आरोग्य शिविर के दौरान आने वाले मरीजों और आमजन को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और कैंसर की जाँच, तपेदिक के लिए स्क्रीनिंग, बच्चों एवं महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण किया गया।
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना एवं राजस्थान सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी को आमजन तक पहुंचाना रहा।
इस महत्वपूर्ण आयोजन में पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप कुमार देवात, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत मोदी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिन्होंने शिविर की सफलता में सहयोग दिया।
