जसोल । बालोतरा
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल ने अपने सामाजिक सरोकार कार्यों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए चिकित्सा क्षेत्र में एक सराहनीय पहल की। संस्थान की ओर से बालोतरा जिले के टीबी रोगियों के पोषण में सहयोग हेतु जिला कलेक्ट्रेट, बालोतरा में आयोजित कार्यक्रम में कुल 564 निक्षय पोषण किट्स जिला क्षय निवारण केंद्र, बालोतरा को सौंपे गए। इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव एवं संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने संयुक्त रूप से किट्स प्रदान कीं। कार्यक्रम के दौरान 26 टीबी मरीजों को मौके पर ही पोषण किट्स वितरित भी की गईं।
जिले के अंतर्गत संचालित 6 टीबी यूनिट्स — बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, पायला कलां, बायतु और पचपदरा — को 94-94 किट्स आवंटित किए जाएंगे। इस वितरण की समस्त जानकारी जय एवं निक्षय पोर्टल पर दर्ज की जाएगी।
जिला कलेक्टर का वक्तव्य
जिला कलेक्टर सुशील कुमार यादव ने कहा कि "श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान, जसोल द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। आज संस्थान ने टीबी रोगियों के लिए जो निक्षय पोषण किट्स प्रदान की हैं, यह कार्य बेहद नेक और प्रेरणादायी है। केंद्र सरकार ने भी आह्वान किया है कि स्थानीय भामाशाह, समाजसेवी और उद्योगपति ऐसे रोगियों की सहायता करें। मैं जसोलधाम को इस योगदान के लिए धन्यवाद देता हूं और अन्य समाजसेवियों से भी अपील करता हूं कि वे आगे आकर टीबी से पीड़ित गरीब मरीजों की मदद करें।"
कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल का संबोधन
संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने कहा कि "दुनिया में सबसे अधिक क्षय रोग (टीबी) का खतरा भारत में है। अनुमान के अनुसार, हर साल लगभग 28 लाख लोग इस बीमारी से संक्रमित होते हैं। यह रोग आमतौर पर समाज के सबसे उत्पादक आयु वर्ग को प्रभावित करता है। दुर्भाग्य से, हमारे समाज में टीबी से जुड़ा कलंक अभी भी मौजूद है, जो रोगियों के इलाज में बाधा बनता है।
"भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के माध्यम से टीबी उन्मूलन के लिए एक महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय रणनीतिक योजना लागू कर रही है। इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन चुनौतियां अब भी बनी हुई हैं। इन चुनौतियों के समाधान के लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। यदि समाज एकजुट होकर कार्य करे, तो भारत जल्द ही अपने सतत विकास लक्ष्य (SDG) के तहत टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल कर सकता है।"
उद्योगपतियों, भामाशाहों सहित सम्पूर्ण जिले वासियों से किया आव्हान
"संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चंद्र सिंह जसोल ने अपने संबोधन में उद्योगपतियों, भामाशाहों सहित सम्पूर्ण जिले वासियों से आव्हान करते हुए कहा कि आप सभी सरकार की इस महत्वपूर्ण ‘निक्षय पोषण किट’ योजना में बढ़-चढ़कर सहयोग करें और टीबी पीड़ित मरीजों को राहत पहुँचाने में अपनी अहम भूमिका निभाएँ।"
विशेष अतिथि एवं उपस्थित जन
इस अवसर पर जिले के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. वांकाराम चौधरी –सीएमएचओ, बालोतरा, डॉ. संदीप कुमार देवात – अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बालोतरा, डॉ. रोहिताश पंचारिया – बीसीएमओ, पाटोदी, विजय सिंह – जिला कार्यक्रम अधिकारी, बालोतरा, डॉ. भीमराज सोलंकी – बीपीएम, बायतु, समाजसेवी अमराराम सुंदेशा, हितेश पटेल, राजेश भाई कौशल, महेश सिंह, महिपालसिंह करनोत, जितेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, विक्रम सिंह डंडाली एवं संस्थान सुरक्षा प्रबंधक चत्तर सिंह सहित प्रबुद्धजन मौजूद रहे।