69वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय तैराकी प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर सिवाना के भैया-बहनों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
सिवाना। 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय जिला स्तरीय तैराकी व जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन ब्रह्मर्षि श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल मायलावास में दिनांक 5 सितम्बर से 7 सितंबर का आयोजित हुई जिसमे 14 वर्षीय तैराकी प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय, सिवाना के भैया-बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया। शारिरिक प्रमुख केसरीमल विश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में भैया अनिल ने तैराकी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं भैया विनीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। विद्यालय की बहिन अपराजिता ने भी अपने बेहतरीन कौशल का परिचय देते हुए तैराकी में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 14 वर्ष छात्रा वर्ग में तैराकी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ दल का खिताब भी जीता ।विजेता खिलाड़ियों का वन्दना सभा मे अभिनंदन कर प्रधानाचार्य अजय सिंह परमार व समस्त आचार्यो ने उन्हें बधाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
