विधानसभा चुनाव 2023 के मतगणना की तैयारियां पूर्ण
शाइन टुडे@बाड़मेर न्यूज: विधान सभा चुनाव 2023 में मतो की गिनती राउंडवार की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 3 दिसम्बर 2023, रविवार को प्रातः 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय में होगी। मतगणना से जुड़े राजकीय कर्मचारियों व अधिकारियों, उम्मीदवारों या उसके अधिकृत निर्वाचक अभिकर्ताओं को प्रवेश प्रातः 06 बजे से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शिव और बाड़मेर की ईवीएम के मतों की गणना के लिए 12-12 टेबल लगाई जाएगी। जिसमे शिव के 34 राउंड तथा बाड़मेर के 26 राउंड होंगे। वही विधानसभा क्षेत्र बायतु की ईवीएम के मतों की गणना के लिए 17 टेबल लगाई जाएगी तथा 26 राउंड में मतगणना की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र पचपदरा और सिवाना की ईवीएम के मतों की गणना के लिए 11 एवं 16 टेबल लगाई जाएगी तथा जिसमे पचपदरा के 23 राउंड तथा सिवाना के 18 राउंड होंगे। विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी और चौहटन की ईवीएम के मतों की गणना के लिए 12 एवं 15 टेबल लगाई जाएगी तथा जिसमे गुड़ामालानी के 28 राउंड तथा चौहटन के 23 राउंड होंगे। प्रत्येक टेबल पर एक-एक काउन्टिंग सुपरवाईजर, काउन्टिंग सहायक तथा एक माईक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गई है। सातों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना के उपरान्त विजेता उम्मीदवार की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय प्रक्रिया अनुसार संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की जाएगी।
सर्वप्रथम होगी डाक मत-पत्रों की गणना:
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम में बन्द मतों की गणना से पूर्व प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के पास लगी टेबल पर डाक मत-पत्रों की गणना की जाएगी।
