सिवाना गढ़ सिवाना गादीपति श्री 1008 'नृत्य गोपालरामजी महाराज' के सानिध्य में मारवाड का ताजिमी ठिकाना 'पोकरण' के श्री राजराजेश्वर ठाकुर साहब 'नागेंद्र सिंहजी चंपावत' के प्रतिनिधित्व के रूप मे 'श्री उम्मेद सिंह जी ' के द्वारा गोलिया भायलान(गढ सिवाणा) ठाकुर साहब श्री जितेन्द्र सिंहजी भायल 12 गांव व 24 कोटडी एवं अन्य गाँव उटाँम्बर(जोधपुर), ढाढनिया(जोधपुर), खारवा(समदडी), पोटलिया(पाली) बागलोप(पचपद्रा) के प्रधान (पाटवी) की 'पागदस्तुर रस्म' आज 12 मई को सम्पूर्ण की गई।
वशंपरम्परा एवं नियमानुसार ठि.गोलिया भायलान के नये ठिकानेदार की 'पागदस्तुर रस्म' हमैशा मारवाड के ताजिमी ठिकाना 'पोकरण ठाकुर साहब' के द्वारा ही सम्पूर्ण होती है। वशंपरम्परा एवं परम्परागत रूप गोलिया भायलान के ठिकानेदार ही 'मारवाड' के ताजिमी ठिकाना 'पोकरण' के 'प्रधान' रहे है। इस अवसर सिवाणा क्षेत्र के राजपूत समाज सहित विभिन्न समाजों के लोग मौजूद रहे ।