सिवाना:आधुनिक नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस को नर्सेज दिवस के रूप में मनाया, SDH के PMO डॉ. देवराज कड़वासरा ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर अस्पताल स्टाफ को शुभकामनाएं दी।
सिवाना कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल पर आज अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया, इस मौके पर सीएससी प्रभारी डॉक्टर देवराज कड़वासरा ने अस्पताल स्टाफ के साथ आधुनिक नर्सेज की जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्मदिवस को नर्सेज दिवस के रूप में मनाया। फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर फूल पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित करते हुए नर्सिंग दिवस मनाया, साथी SDH स्टाफ को इस दिवस पर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर परसाराम खींची, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं सिवाना नर्सेज ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल माथुर, खंगारदान राव, संगीता सोलंकी नर्सिंग ऑफिसर, मूमल खेतानी एएनएम, नरेंद्रसिंह नर्सिंग ऑफिसर, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।